एच.आई.वी./ एड्स नियन्त्रण व जागरूकता को लेकर “रेड रन” मैराथन का हुआ आयोजन

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एच0आई0वी0/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता विशय पर राज्य स्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 06ः30 बजे से किया गया। मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ0 अजय कुमार, अपर परियोजना निदेशक, यूसैक्स एवं राजेश मंमगईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया।
‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के छात्र प्रियांषु, आदर्ष यादव, मयंक राठौर, अभिशेक कुमार, अभय कुमार एवं चिराग चौहान द्वारा क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त किया गया ।  महिला वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज की छात्रा सोनिया, अमीषा,  गौरी,  अंजली,  तनुश्री चौहान एवं  सपना यादव द्वारा क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया गया। चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान के महिला एवं पुरूश विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता के पुरूष विजेता प्रियांषु एवं आदर्ष यादव तथा महिला वर्ग की सोनिया एवं अमीषा द्वारा राश्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता रेड रन का आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 को गोवा में प्रतिभाग किया जायेगा, जो 10 किमी0 की होगी। राश्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरूस्कार दिया जायेगा।
मैराथन प्रतियोगिता में  राजेश ममगाईं प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, लोकेष, एथलेटिक्स कोच, अवतार सिंह, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग, देहरादून अखिलेष कोठारी, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग,  बी0एम0 रावत, बॉक्सिंग कोच, खेल विभाग,  रविन्द्र मेहता, बेस बॉल कोच, खेल विभाग, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सहयोगी एन0जी0ओ0 के प्रतिनीधि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.