बच्चों में श्वसन सम्बन्धी बीमारी के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद उत्तराखंड भी सतर्क, सचिव स्वास्थ्य ने दिए निर्देश

देहरादून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में बच्चों में हो रही श्वसन संबंधी बीमारियों को देखते हुए भारत में तैयारी की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह दी गयी है.इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इसपर मंत्रालय की पैनी नजर है।

 

सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ‘कोविड-19 की रणनीति की तरह जरूरी दिशानिर्देश’ लागू करें।   जिला और राज्य निगरानी द्वारा ILI/SARI के रुझानों की बारीकी से निगरानी की जाएगी. श्वसन संबंधी बीमारी में मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और समीक्षा की जा रही है.

 

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के लक्षणों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि चीन में बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्य में सर्विलांस बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक इस तरह का कोई मामला नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी जिलों को भी अस्पतालों में विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.