यादव को मिला ब्रिडकुल एमडी का अतिरिक्त चार्ज, जून 2022 में एमडी पद हेतु विज्ञापन हुवा जारी

देहरादून।  उत्तराखण्ड शासन ने ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक पद पर दीपक  कुमार यादव की नियुक्ति कर दी है।  दीपक कुमार यादव वर्तमान में लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर लेबल एक के पद पर कार्यरत है।  नियुक्ति आदेश के अनुसार यादव को एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड सरकार के इस उपक्रम में एमडी के चयन हेतु जून 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन जारी होने के लगभग आठ माह बाद इस पद पर योग्य अधिकारी की ताजपोशी हो गयी।

यह पद कुंदन सिंह नेगी के प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के कारण विगत कुछ समय से रिक्त था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.