पिटकुल के जोशीया को स्वर्ण तो दीपक पण्डे और पंवार को मिला कांस्य पदक

देहरादून।  सचिवालय एथेलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एथेलेटिक प्रतियोगता में राज्य के विभिन्न 15 विभाग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।  पिटकुल की ओर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए  प्रमोद जोशीया  , दीपक पण्डे एवं राहुल पंवार ने 100 मीटर. 200 मी. 5000 मी.  दौड़ में  2 स्वर्ण,   2 कांस्य और  2 कांस्य पदक  जीते।  प्रतियोगिता में कुलभुसन गर्ग द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। आयोजकों की और से सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.