पिटकुल को बिजली पारेषण के क्षेत्र में भारत में मिला प्रथम स्थान

हल्द्वानी । अधिकारियों से बैठक के दौरान पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी ने अधिकारियों को बधाई दी एवं यह बताया कि प्रदेश के यशश्वी , ऊर्जावान तथा प्रबंधन विशेषज्ञ मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के कुशल नेतृत्व और समय समय पर समीक्षा बैठकों में दिये मार्गदर्शन एवं राधा रतूडी मुख्य सचिव एवं मीनाक्षी सुन्दरम सचिव ऊर्जा के बहुमूल्य सहयोग से पिटकुल को देश की चार अन्य पारेषण कम्पनियों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। देश में एप्लस रेटिंग के साथ पिटकुल , छत्तीसगढ़ पारेषण कम्पनी  , गुजरात पारेषण कम्पनी ,  हरियाणा पारेषण कम्पनी  एवं नार्थ ईस्ट पारेषण कम्पनी  को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला ।

इससे परियोजनाओं के लिये पिटकुल को बैंको से लोन में 0.75 प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी एवं उपभोक्ताओ को बिजली के टैरीफ में सीधी राहत मिलेगी ।

बैठक के दौरान ध्यानी द्वारा अधिकारियों को पिटकुल के पहले मल्टी सर्किट टावर के सफल परीक्षण पर बधाई दी गयी ।

ध्यानी द्वारा परियोजनाओं को तेज गति से पूर्ण कर ने का निर्देश दिया गया जिससे कि विकल्प रहित संकल्प के अन्तर्गत उनका लोकार्पण ससमय प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से वर्ष 2026 में किया जा सके ।

ध्यानी द्वारा अधिकारियाँ को विद्युत आपूर्ति की निरंतरता एवं इसकी गुणवत्ता में वृद्धि के निर्देश दिये गये ।

बैठक में मुख्य अभियंता एच एस हृयानकी, मुख्य अभियंता डीसी पांडे, अधीक्षण अभियंता  एल एम बिष्ट, पीके भास्कर, डीपी सिंह, सहित कुमायूं क्षेत्र के अधिशासी अभियंता,  सहायक अभियंता व अवर अभियंता शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.