देहरादून। पिटकुल की महिला क्रिकेट उपविजेता टीम द्वारा आज पिटकुल परिवार के प्रबन्ध निदेशक पी. सी. ध्यानी से भेंट कर उनको ट्राॅफी सौंपी।
प्रबन्ध निदेशक पी. सी. ध्यानी ने पिटकुल की महिला क्रिकेट टीम का सम्मान किया गया तथा महिला टीम हेतु जलपान का आयोजन किया गया।
सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा प्रदेश में पहली बार आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पिटकुल की महिला क्रिकेट टीम द्वारा प्रतिभाग कर उपविजेता की ट्राॅफी अपने नाम की गयी।
महिला क्रिकेट टीम द्वारा आज पिटकुल परिवार के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी से भेंट कर उपविजेता ट्राॅफी को प्रबन्ध निदेशक को सौंपी गयी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा महिला क्रिकेट टीम की सराहना करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तथा महिला टीम के सदस्यों हेतु जलपान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा महिला टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुये सम्बोधित किया गया कि टीम के सभी सदस्यों द्वारा अपने घरेलू कार्याे, विभागीय कार्यों एवं दायित्वों के साथ-साथ खेल में सामंजस्य बैठाते हुये मैचों हेतु अभ्यास किया गया तथा यह टीम की मेहनत और एकता का नतीजा है कि पिटकुल की महिला टीम द्वारा पहली बार प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया तथा उपविजेता बनी। इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक ने इस शुभ अवसर पर पिटकुल के समस्त कार्मिकोे को भी बधाईयां प्रेषित की गयी और आह्वाहन किया गया कि आगे भी पिटकुल के कार्मिक ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक नारे’’ को यथार्थ करते हुये टीम भावना के तहत पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा भविष्य के लिये भी टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कामना की गयी कि भविष्य में पिटकुल की महिला टीम क्रिकेट एवं अन्य क्रीडा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करे एवं विजेता की ट्राॅफी अपने नाम करें।
इस अवसर पर निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, टीम मेंटर मीनाक्षी भारती, अधिशासी अभियन्ता तथा टीम की सदस्य संगीता, रीनू जोशी भारद्वाज, पूनम, सुनीता बिष्ट, शैली राठी, नेहा निराला, आशा, अंकिता चमोली, मोनिका चैहान, कंचन, स्वाती रावत, वनीता पटवाल, गीता भट्ट, मंजु, संगीता एवं आशीष रावत, टीम कोच उपस्थित रहे।