पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी ध्यानी ने कार्मिकों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति शपथ दिलायी
‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’’ पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा पिटकुल कार्मिकों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की शपथ ग्रहण करवायी गयी। ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह’’ के अवसर पर पिटकुल में आयोजित किया गया Behavior Based Safety (BBS) for a happy workplace & prosperity विषय पर सेमिनार।
देहरादून। प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल द्वारा की गयी हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाईज यूनियन (उत्तराखण्ड) के पदाधिकारियों के साथ वार्ता।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति शपथ दिलायी गयी। 4 मार्च को पिटकुल मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी निर्माणाधीन स्थलों पर कार्यरत अधिकारीगणों, कर्मचारीगणों, कार्यदायी संस्थाओं के कार्मिकों एवं मजदूरवर्गों को विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पिटकुल द्वारा निर्माणाधीन कार्य स्थलों पर किये जा रहे सुरक्षा उपायों का प्रस्तुतिकरण मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल एवं हिमान्शु चैहान, अधिशासी अभियन्ता (परियोजना) द्वारा प्रस्तुत किया गया। पी0सी0 ध्यानी द्वारा विद्युत सुरक्षा के उपायों को किये जाने की दिशा में पिटकुल में’’सेफ्टी आॅडिट एवं’सेफ्टी आॅफिसर’’ नामित किये जानेका भी घोषणा की गई।
प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों से ’’हमारा उद्ेश्य शून्य हानि’’ के थीम के अन्तर्गत कार्य संस्कृति को बढाने, सुरक्षा से सम्बन्धित विद्युत अधिनियमों, नियमों का 100 % पालन किये जाने हेतु भी सभी कार्मिको को निर्देशित किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा मुख्य अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण), गढवाल क्षेत्र एवं कुमायूँ क्षेत्र को यह भी निर्देश दिये गये कि कार्मिकों में सुरक्षा की जागरूकता पैदा करने, सुरक्षा नियमों की जानकारी प्राप्त करने के दृष्टिगत ’सुरक्षा सप्ताह’ के अन्तर्गत विभिन्न उपसंस्थानों/कार्यालयो में संगोष्ठी का आयोजन करें।
इस अवसर पर सुधाकर बडोनी, निदेशक (वित्त), राजीव गुप्ता, मुख्य अभियन्ता, (परियोजना) कुमाऊं क्षेत्र, कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता (पी0एम0यू0) स्वतंत्र कुमार तोमर, महाप्रबन्धक (वित्त) प्रवीन टण्डन, महाप्रबन्धक (विधि), अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), अरूण सबरवाल, कम्पनी सचिव,, ईला चन्द्र पन्त, मुख्य अभियन्ता (क्रय एवं अनु0), अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता (परियोजना) गढवाल क्षेत्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह (National Safety Week) के अन्तर्गत आज दिनांक 04.03.2023 को पिटकुल में Uttarakhand Productivity Council, Dehradun के माध्यम से Behavior Based Safety (BBS) for a happy workplace & prosperity विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका सुभारम्भ पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा पिटकुल के कार्मिकों को ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह’’ के अवसर पर कार्मिकों को सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के बचाव के प्रति समर्पित रहने और नियमों, विनियमों एवं कार्यविधियों के पालन करने एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरणादायक अभिवृत्तियों एवं आदतों के विकास तथा अपने परिवार, संगठन, समाज एवं राष्ट्रहित में दुर्घटनाओं, बिमारियों की रोकथाम और पर्यावरण के बचाव की शपथ ग्रहण करायी गयी।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा अपने सम्बोधन में कार्मिकों को अपने दैनिक जीवन के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में अनुशासन एवं नीति-नियमों के अन्तर्गत कार्य करने एवं सुरक्षा उपायों का अनुपालन किये जाने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड उत्पादकता परिषद, देहरादून के सचिव एस0पी0 सिंह द्वारा पिटकुल के विभिन्न उपकेन्द्रों एवं कार्यालयों से सेमिनार में प्रतिभाग कर रहे तकनीकी एवं गैर-तकनीकी कार्मिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने तथा किसी भी कार्य में सुरक्षा मानक अपनाने के सम्बन्ध में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाईज यूनियन (उत्तराखण्ड) के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की गयी।
वार्ता प्रारम्भ करने से पूर्व प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाईज यूनियन (उत्तराखण्ड) के पदाधिकारियों का गुलाब की कलियां देकर स्वागत किया गया। हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाईज यूनियन (उत्तराखण्ड) के पदाधिकारियों द्वारा भी प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा कार्मिकों एवं कारपोरेशन के हित में किये जा रहे विशिष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिये उनका पुष्पगुच्छ देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाईज यूनियन (उत्तराखण्ड) के मांग पत्र का गहन अध्ययन कर चर्चा की गयी तथा तीनों निगमों से सम्बन्धित कार्मिकों की समस्याओं के हल के लिये तीनों निगमों के मानव संसाधन, वित्त, अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता संवर्ग के अधिकारियों की कमेटी बनाने हेतु ऊर्जा के अन्य निगमों उपाकालि एवं यूजेवीएनलि0 को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गये साथ ही पिटकुल से भी कार्मिकों नामित करने हेतु निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर प्रबन्धन की ओर से अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी, अजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी, कमल सिंह नेगी, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम, शिवराज पुण्डीर, लेखाकार एवं इमरान खान उपस्थित रहे। इसके साथ ही संगठन की ओर से केहर सिंह, अध्यक्ष, इंसारूल हक, कार्यवाहक अध्यक्ष, डी0के0 शर्मा, उपाध्यक्ष, संजय राणा, प्रदेश संयुक्त मंत्री, महेन्द्र सिंह, सचिव, गोविन्द प्रसाद, संगठन मंत्री, प्रमेन्द्र कुमार, मण्डल सचिव, बी0एम0 तिवारी, परि0अध्यक्ष, प्रमोद कुमार, महामंत्री, जयपाल तोमर, सदस्य, मनीष जैन, सदस्य एवं राम सिंह, मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।