देहरादून। प्रबंध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी द्वारा देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक आस्थानों की विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु महत्वाकांक्षी परियोजना 220 के०वी० जी०आई०एस० सेलाकुई के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया एवं प्रबंध निदेशक द्वारा परियोजना निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करते हुए तेजी लाने एवं मानव शक्ति बढ़ाने एवं कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु हेतु कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए गए.
एमडी ने साइट के अभियंताओं एवं निर्माण में कार्यरत टीम को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। परियोजना निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु प्रबंध निदेशक द्वारा निदेशक परिचालन यूपीसीएल से निर्माणाधीन २२०के०वी० सेलाकुई एवं १३२के०वी० आराघर सबस्टेशन में उपाकालि के लाइनो की शिफ्टिंग एवं ट्रेंच के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु सहयोग किये जाने हेतु अनुरोध किया गया, उपाकालि के निदेशक परिचालन द्वारा लाइन शिफ्टिंग एवं ट्रेंच निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया गया।
उपरोक्त निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता तुषार गुप्ता उपस्थित थे।