Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० में कार्यरत कार्मिकों में उत्तम कार्य संस्कृति
एवं टीम भावना के विकास के अभिप्रेरण हेतु एवं कार्मिकों के हित को दृष्टिगत रखते हुये “विधि, वित्त एवं
एच.आर. आपके द्वार” थीम के अन्तर्गत दिनांक 29.09.2022 को परिचालन एवं अनुरक्षण मण्डल, देहरादून के
कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में कमेटी के सदस्यों के साथ ही पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि०
के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी भी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न सवंर्ग के कार्मिक एवं पिटकुल में
सक्रिय विभिन्न यूनियन / एसोसिएशनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पिटकुल में सक्रिय विभिन्न यूनियन / एसोसिएशनों के पदाधिकारियों द्वारा “विधि, वित्त एवं
एच.आर. आपके द्वार” थीम को अनुपम, अनूठी, अच्छी एवं सकारात्मक पहल बताते हुये प्रबन्ध निदेशक,
पिटकुल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अपने-अपने विचार प्रकट किये। यूनियन / एसोसिएशनों के
सेवानिवृत्त पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पूरे सेवा काल एवं सेवानिवृत्ति के बाद आज
तक पहली बार किसी प्रबन्ध निदेशक द्वारा इस प्रकार की पहल करते देखा गया कि जिसमें प्रबन्ध निदेशक
स्वयं कार्मिकों के द्वार पर आये हैं।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को टीम वर्क
एवं लगन से कार्य करने हेतु आहवाह्न किया गया तथा उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि सभी अधिकारियों
को “कारपोरेट से कार्यस्थल तक” की भावना के अन्तर्गत कार्य करना होगा। यदि किसी कार्मिक को कोई
परेशानी होती है तो वह कार्मिकों हेतु 24X7 उपलब्ध हैं। यदि कोई कार्मिक मुझ तक नहीं पहुँच सकता है
तो मैं कार्मिकों के पास जाऊंगा।
पी०सी० ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक द्वारा विभिन्न यूनियन / एसोसिएशनों के पदाधिकारियों एवं
कार्मिकों द्वारा प्रस्तुत समस्या का संज्ञान लेते हुये यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रस्तुत की गयी समस्याओं
पर उनके द्वारा सकारात्मक रूप से कार्यवाही करते हुये, जिस भी स्तर से समस्याओं का निस्तारण सम्भव
होगा उस स्तर से समस्याओं के निस्तारण का सम्पूर्ण प्रयास किया जाएगा साथ ही यह भी अवगत कराया
गया कि पिटकुल के शेष परिचालन एवं अनुरक्षण मण्डलों, श्रीनगर, ऋषिकेश, रूड़की, काशीपुर तथा हल्द्वानी
में शीघ्र ही कमेटी/टीम द्वारा भ्रमण कर कार्मिकों की समस्याओं का श्रवण किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कार्यालयों
में समस्या, सुझाव एवं समाधान पेटिका स्थापित की गयी है, जिसमें कोई भी कार्मिक अपनी समस्या, सुझाव
एवं समाधान लिखकर डाल सकता है।