पिटकुल की निदेशक मण्डल की बैठक में लिये गये महत्पवपूर्ण निर्णय

माणा गाॅव में हुये हिमस्खलन की दुखद दुर्घटना के सम्बन्ध में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक द्वारा सुचारू एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु आदेश जारी

देहरादून। पिटकुल के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने बताया कि पिटकुल की  28.02.2025 को सम्पन्न 99वीं निदेशक मण्डल की बैठक में पिटकुल के सबस्टेशनों को तकनीकी रूप से उच्चीकृत करने के सम्बन्ध में निम्न प्रस्ताव रखें गये, जिस पर निदेशक मण्डल द्वारा विस्तृत चर्चा कर अपना अनुमोदन प्रदान किया गया।

जिसमे  220/33 केवी सबस्टेशन जाफरपुर और 220/132/33 केवी सबस्टेशन कमलुआगंजा पर सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) की आपूर्ति और निर्माण के लिए काम के लिए डीपीआर और ई-टेंडर संख्या CE/TandC /PTCUL /HLD/ 02 / 2024-25 के अवार्ड पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गयी । स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर उत्तराखंड(SLDC) के लिए अगली पीढ़ी (Next Generation) के सुरक्षा संचालन केंद्र की स्थापना के लिए डीपीआर पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गयी । पीएसडीएफ (PSDF)फंडिंग के लिए PTCUL में परियोजना नवीनीकरण और संरक्षण प्रणाली (Stage&II) के डीपीआर पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गयी।

माणा गाॅव में हुये हिमस्खलन की दुखद दुर्घटना के सम्बन्ध में ,  इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड माणा गाॅव में हिमस्खलन की दुखद दुर्घटना पर पिटकुल प्रबन्धन द्वारा अपनी संवेदनाए व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता, 132 के0वी0 परि0एवंअनु0 उपसंस्थान, श्रीनगर को निर्देश दिये गये कि वह अपनी स्वंय एवं अपनी अधीनस्थ टीम एवं परीक्षण एवं परिचालन की टीम के साथ माणा गाॅव के निकटम स्थित पिटकुल के विद्युत उपकेन्द्र (66 के0वी0 मारवाड़ी जोशीमण्ठ) पर उपस्थित रहें, एवं पारेषण स्तर से विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त निर्बाध आपूर्ति हेतु उत्तराखण्ड पाॅवर कारपोरेशन लि0 को पिटकुल के तरफ से हर सम्भव मदद करना भी सुनिश्चित करें, साथ ही निर्देश दिये गये है कि किसी भी आवश्यकता के सम्बन्ध मंे उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अद्यतन स्थिति से अवगत करायें।

उक्त बैठक राधा रतूड़ी ,मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें स्वतंत्र निदेशक एस0 रविशंकर (से0नि0 भा0प्र0से0), पराग गुप्ता (से0नि0 भा0प्र0से0), अरविन्द कुमार बर्थवाल (से0नि0 मु0अभि0)  पी0सी0 ध्यानी प्रबन्ध निदेशक,  जी0एस0 बुदियाल,  अरुण सबरवाल,  अशोक कुमार जुयाल,  अनुपम सिंह,  मनोज कुमार,  पंकज कुमार, डी0पी0 सिंह एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.