देहरादून। उत्तराखंड क्रांतिदल के पूर्व वरिष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ की उपस्थिति में भाजपा के प्रदेश कार्यालय बलवीर में भाजपा में घर वापसी की। गुसाईं ने कहा कि वे अपने छात्र जीवन में भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी के सक्रिय सदस्य रहे हैं। वर्ष 1994 में वे जनभावनाओं को देखते हुए उक्रांद से जुडे, और आज उन्होंने भाजपा में घर वापसी की है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने गुसाईं व उनके समर्थकों का माल्यार्पण कर व बुके देकर स्वागत किया और उम्मीद जताई कि गुसाईं के आने से रायपुर विधानसभा में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।
गौरतलब है की गुसाईं यूकेडी में कई पदों पर रहे , साथ ही गुसाईं क्षेत्रीयता की राजनीती करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब क्षेत्रीय राजनीती से गुसाईं ने राष्ट्रीय राजनीती की ओर कदम बढ़ाया है प्रदेश के लिए वह क्या करेंगे ये तो आने वाला समय ही बता पायेगा।
वैसे सामजिक रूप से गुसाईं अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहते हैं , पूर्व में गुसाईं ने माजरी माफ़ी में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था और काफी कम मतों से हार गए थे , ग्रामीण क्षेत्र को नगर निगम में सम्मिलित होने बाद भी गुसाईं ने पार्षद का चुनाव लड़ा और सम्मानजनक मत हासिल किए इसी के मद्देनजर गुसाईं ने अपने राजनैतिक भविष्य को देखते हुए बीजेपी में सम्मिलित होने का निर्णय लिए होगा।
गुसाईं के साथ शामिल होने वालों में एडवोकेट आकर वर्मा, एडवोकेट संतोष कुमार पांडेय, किशोर भट्ट, समीर मुखर्जी, गिरीश जोशी, बीना रावत, मंजू गुसाईं, राकेश सेनवाल, वीरेन्द्र प्रकाश खंतवाल, मयंक खंतवाल, दिव्य प्रकाश नैथानी, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रसन्न लाल, विवेक गुरुंग, कुशला देवी, सुभागा देवी, गोपाल सिंह रावत, नीतीश नौटियाल, चन्द्रकला, राम सिंह गुसाईं, विजय सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह , सी के प्रसाद, हरेंद्र सिंह पटवाल, ललिता देवी, जगदीश सिंह रावत, दीपा हटवाल, संगीता बिष्ट, मीना नेगी, सुमन रावत, शकुन्तला राणा, देवेंद्र प्रसाद, प्रेम सिंह रावत, संगीता पटवाल, दया चन्द्र सैनी, अर्चना प्रसाद, जगदीश सिंह रावत, शिशुपाल सिंह चौहान, कमांडेंट एम एस रावत, धर्मेन्द्र राणा, आई एस नेगी, विजय तडियाल, रघुवीर प्रसाद नौटियाल, महिपाल सिंह, कांति देवी, अनीता देवी, एम एस कुंवर आदि कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।