देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल निगम डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ के पदाधिकारियों ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज उत्तराखण्ड पेयजल निगम डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ की जनपद कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन एकता भवन जोगीवाला में किया गया। जिसमें देहरादून जनपद के अन्तर्गत गठित विभिन्न शाखाओं से आये सदस्यों, शाखा अध्यक्ष / सचिव प्रान्तीय कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें विभिन्न सदस्यों ने AC.R. को P.W.D. की भांति online भरने पर जोर दिया कुछ सदस्यों ने सदस्यों की उपस्थिति कम होने पर चिन्ता जाहिर की तथा प्रान्तीय वित्त सचिव रमेश चन्द्र कंसवाल ने N.P.S. में नियोक्ता की ओर से 14% अंशदान की व्यवस्था का प्रस्तावित हो जाने के लिये प्रान्तीय अध्यक्ष राम कुमार, प्रान्तीय महासचिव अजय बैलवाल एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया ।
कुछ सदस्यों ने हेल्थकार्ड / आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता तथा नए सदस्यो हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था करने हेतु मांग रखी प्रान्तीय अध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि रानीखेत के सदस्यों द्वारा शाखा पर कार्यरत अधिशासी अभियन्ता द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में किये जा रहे आन्दोलन पर प्रान्तीय कार्यकारिणी बारीकी से नज़र गडाये है और अपने सदस्यों के सम्पर्क में हैं तथा अपने सदस्यों को संगठित रहने हेतु निर्देशित किया और ये आवह्न किया कि संघ के किसी सदस्य के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर किसी को भी नहीं बक्शा जायेगा।
पौड़ी जनपद में घरेलू संयोजन की जांच में हमारे किसी भी सदस्य का अहित होने पर निगम प्रशासन को सख्त चेतावनी दी तथा मसूरी शाखा में अपने सदस्यों की किसी भी दबाव में न कार्य करने से अगाह किया। बैठक के अन्त में जनपद अध्यक्ष मातबर सिंह विष्ट द्वारा सभी शाखाओं में कार्यरत सदस्यों को बैठक की सूचना शाखाओं में ई-मेल के माध्यम से तथा व्यक्तिगत दूरभाष पर भी सूचित करने के बावजूद सदस्य की उदासीनता पर खेद व्यक्त किया गया तथा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी / सदस्यों की बैठक में प्रतिभाग करने के लिये धन्यवाद एवं होली की शुभकामनाएं देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की। बैठक में कुलदीप कुमार, भजन सिंह चौहान, रमेश कंसवाल विजेन्द्र सुयाल, प्रकाश जोशी, अरविन्द सैनी, अंजली, अंकिता एवं सुमित नौटियाल इत्यादि उपस्थित रहे।