देहरादून।
भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी निदेशक से रायपुर विधानसभान्तर्गत वार्ड-67मोहकमपुर माजरी माफी में स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास यह विभाग होने के कारण आम लोगों की उम्मीदें व आशायें भी इस विभाग से अधिक हैं,किंतु आम जनता की शिकायत रहती है कि ना यहां स्टाफ समय पर आता है ना पूरी दवाईयां उपलब्ध रहती है और ना ही स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार जनता के प्रति ठीक रहता है।
लोगों में इस डिस्पेंसरी को लेकर पिछले काफी लम्बे समय से आक्रोश है।
डिस्पेंसरी में नवादा,हरिपुर, बद्रीपुर आदि क्षेत्रों रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज करवाने आते हैं।
गुसाईं ने कहा कि यदि आयुर्वेदिक व यूनानी निदेशक ने 2 सप्ताह के भीतर यहां की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन नहीं किया तो जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक की शिकायत को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को मिलने जायेगा।
उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से जहां एक ओर आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,वहीं दूसरी ओर आम जनता में सरकार की छवि नकारात्मक जा रही है,जिसे मेरे जैसे भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा।