एमडी पी0सी0 ध्यानी के दिशा निर्देशों में कार्मिकों हेतु विशेष कार्यक्रम किया गया आयोजित

देहरादून। पिटकुल के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एमडी पीसी ध्यानी के दिशा निर्देशों में स्मार्ट न्यूट्रीशियन फाॅर एनर्जी, फोकस एण्ड लाॅन्ग-टर्म हैल्थ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि देश के यशस्वी एवं दूरदृष्टा प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को स्वस्थ एवं निरोग रहने हेतु ‘‘फिट इण्डिया मूवमेंट’’ चलाया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सम्मानित नागरिकों को स्वास्थ्य रहने हेतु बारम्बार प्रेरित किया जाता है और उनके द्वारा विशेष रूप से स्वस्थ रहने हेतु योग एवं सही खान-पान पर विशेष ध्यान देने हेतु आह्वाहन किया जाता है, जिससे प्रेरित होकर दिनांक 17.05.2025 को पिटकुल में कार्यरत कार्मिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन, देहरादून में डाईटिशियन के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पिटकुल के कार्मिकों द्वारा आफ-लाईन एवं आन-लाईन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सर्वप्रथम डाईटिशियन एवं अन्य सदस्यों का  स्वागत किया गया। इसके पश्चात उनके द्वारा आज-कल की दौड़-भाग की जिन्दगी में डाईट के महत्व का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया कि किस प्रकार हम सही प्रकार से डाईट ग्रहण करते एवं सही दिनचर्या अपनाते हुये निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं।

इसके साथ ही निदेशक परिचालन  जी0एस0 बुदियाल द्वारा भी सभी कार्मिकों से निरोग एवं स्वस्थ रहने हेतु सही डाईट लेने का आह्वाहन किया गया।

इस अवसर पर प्र्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, जी0एस0 बुदियाल, निदेशक (परिचालन) कमलकान्त, मुख्य अभियन्ता,  ईला चन्द, मुख्य अभियन्ता, अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0),  पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, ललित कुमार, अधीक्षण अभियन्ता,  बलवन्त सिंह पांगती, अधिशासी अभियन्ता,  प्रभाष डबराल, अधिशासी अभियन्ता,  जगबीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता,  मुकेश चन्द बड़थ्वाल, अधिशासी अभियन्ता इत्यादि कार्मिक आफ लाईन उपस्थित रहे साथ ही ललित मोहन बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता,  संजीव कुमार गुप्ता, अधिक्षण अभियन्ता इत्यदि कार्मिक आन लाईन उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.