प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पी0सी0 ध्यानी ने की नई पहल, पिटकुल और उपाकालि की बनायी संयुक्त समिति

देहरादून। प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी ने आगामी ग्रीष्म ऋतु एवं चार धाम यात्रा के मद्देनजर नयी पहल करते हुए   पिटकुल और उपाकालि की संयुक्त समिति बनायी।

आगामी ग्रीष्म ऋतु, चार धाम यात्रा एवं उत्तराखण्ड में पर्यटन सीजन में विद्युत मांग में वृद्धि की प्रत्याशा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाये रखने हेतु पिटकुल एवं उपाकालि के क्षेत्रीय अधिकारियों को पारस्परिक समन्वय स्थापित करते हुये उत्तम विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल एवं प्रबन्ध निदेशक, उपाकालि के वार्ता के क्रम में पिटकुल एवं उपाकालि के गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्रों से उच्च अधिकारियों की संयुक्त समन्वय समिति गठित की गयी है।
जिसमे  गढ़वाल क्षेत्र कुमाऊँ क्षेत्र से अधिकारीयों को नामित किया गया।

पिटकुल से नामित अधिकारी
1. मुख्य अभियन्ता (अनुरक्षण एवं परिचालन), पिटकुल, रूड़की, उत्तराखण्ड। मुख्य अभियन्ता (अनुरक्षण एवं परिचालन), पिटकुल, हल्द्वानी, उत्तराखण्ड।
2. अधीक्षण अभियन्ता (अनुरक्षण एवं परिचालन), पिटकुल, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड। अधीक्षण अभियन्ता (अनुरक्षण एवं परिचालन), पिटकुल, काशीपुर, उत्तराखण्ड।

 

उपाकालि से नामित अधिकारी
3. मुख्य अभियन्ता (वितरण), उपाकालि, देहरादून। मुख्य अभियन्ता (वितरण), उपाकालि, रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।
4. अधीक्षण अभियन्ता (वितरण-नगरीय), उपाकालि, देहरादून। अधीक्षण अभियन्ता (वितरण), उपाकालि, रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।

उक्त संयुक्त समन्वय समिति, अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत उपसंस्थानो का गहनता के साथ विश्लेषण कर सम्भावित अतिभारित उपसंस्थानो को चिन्हित करेगी और इनसे निकलने वाले 33 के0वी0 पोषकों को अल्प भारित उपसंस्थानो पर स्थानान्तरित करने की कार्ययोजना पर कार्य करेगी।
प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त समन्वय समिति ग्रिड संचालन के लिए प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र, देहरादून के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेगी एवं आपात स्थिति में आपसी तालमेल से निर्बाध विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.