पिटकुल एमडी ध्यानी ने प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान बिजली प्रबंधन करने के लिए दिए सख्त निर्देश

Dhyani gave these strict instructions for power and water management during the Prime Minister's stay in Uttarakhand.

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 06 मार्च 2025 को उत्तराखण्ड राज्य में शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘हर्षिल’’ एवं ‘‘मुखबा’’ जिला उत्तरकाशी में प्रवास के दौरान प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल  पी0सी0 ध्यानी ने विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में  प्रबंध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने  ऋषिकेश, चम्बा, तिलोथ एवं धरासू क्षेत्रों में पिटकुल के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं की ड्यूटी लगाते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारी प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान पिटकुल के प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र में कार्यरत अधिकारियों को किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति से निपटने के लिए  योजनागत तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा की सम्बन्धित अधिकारी  उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 एवं एवं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लि0 के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए विद्युत व्यवस्था को भी अविरल बनाये रखेंगे ।
इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा मुख्य अभियन्ता (परि0 एवं अनु0), गढवाल क्षेत्र, रूडकी को विद्युत व्यवस्था की सुनिश्चितता से निदेशक (परिचालन) एवं प्रबन्ध निदेशक  को लगातार मॉनिटरिंग  कराने के भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त सम्बन्धित अधिकारियों को  प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रखने तथा अपरिहार्य परिस्थिति में मुख्यालय छोडने से पूर्व पूर्वानुमति प्रबन्ध निदेशक से प्राप्त करने को भी कहा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.