देहरादून। पिटकुल के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने बताया कि पिटकुल की प्रथम असाधारण सामान्य बैठक 13.02.2025 को सम्पन्न हुई जिसमें कम्पनी के शेयर धारकों द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये हैं , जिसमे कम्पनी की अधिकृत अंशपूंजी रु0 1000 करोड़ (रु0 एक हजार करोड़) से बढ़ाकर रु0 10,000 करोड़ (रु0 दस हजार करोड़) करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
कम्पनी के ’’मैमोरेण्डम आफ एशोसियेशन एण्ड आर्टिकल आफ एशोसियेशन’’ में व्यापक परिवर्तन करते हुए उसे कम्पनी अघिनियम 2013 में वर्णित सभी प्रावधानों का समावेश किया गया, जिससे कम्पनी की कारपोरेट गवर्नेन्स का क्रियान्वयन अधिक सुचारु रुप से सम्पादित किया जा सकेगा, सम्बन्धित प्रस्ताव पारित हुआ।
बैठक आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव (ऊर्जा), उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें स्वतंत्र निदेशक सर्व एस0 रविशंकर (से0नि0 भा0प्र0से0), पराग गुप्ता (से0नि0 भा0प्र0से0), अरविन्द कुमार बर्थवाल (से0नि0 मु0अभि0), प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल, कम्पनी सचिव अरुण सबरवाल, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।