पीएम के दौरे के मद्देनजर पिटकुल के एमडी ध्यानी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 

 

देहरादून। पिटकुल के  मीडिया प्रभारी ए0के0 जुयाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया  कि उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का दिनांक 28.01.2025 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाना है.  इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री के  देहरादून आगमन पर विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारू रखने के सम्बन्ध में पिटकुल में आहूत बैठक में प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं को निर्देश दिए गये।

प्रबन्ध निदेशक ने देहरादून स्थित 132 के0वी0 उपकेन्द्र, माजरा, 132 के0वी0 उपकेन्द्र, बिन्दाल एवं 220 के0वी0 उपकेन्द्र, आई0आई0पी0, हर्रावाला का निरीक्षण किया तथा विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के सम्बन्ध में सभी कार्मिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये।

प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल ने उ0पा0का0लि0 के निदेशक परिचालन मदन राम आर्य, मुख्य अभियन्ता एन0एस0 बिष्ट एवं अधिशासी अभियन्ता (ग्रामीण) राकेश कुमार से विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बन्ध में वार्ता की , एमडी ध्यानी ने पिटकुल की ओर से यूपीसीएल को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । इसके साथ ही उपरोक्त आयोजन के दौरान पिटकुल के परियोजना में कार्यरत अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत उपसंस्थानों में लगातार  तैनाती सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान पिटकुल निदेशक परिचालन जी0एस0 बुदियाल, मुख्य अभियन्ता-एच0एस0 हयांकी, कमलकान्त, ईला चन्द्र, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता-पंकज कुमार,  एल0एम0 बिष्ट,  ललित कुमार, अधिशासी अभियन्ता प्रभाष डबराल,  राजेश कुमार गुप्ता एवं  एल0पी0 पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.