प्रधानमंत्री मोदी एवं ऊर्जावान सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से योग को विश्व में मिली पहचान – पीसी ध्यानी
देहरादून। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल में कार्मिकों द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुये योगाभ्यास किया गया।
पिटकुल मुख्यालय के परिसर में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में योग दिवस के अवसर पर पिटकुल मुख्यालय देहरादून में योगाभ्यास कर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसके साथ ही देहरादून में कार्यरत अन्य कार्मिकों तथा पिटकुल के गढवाल एवं कुमायूँ क्षेत्र एवं उनके अन्तर्गत मण्डल, खण्ड कार्यालयों, उपकेन्द्रों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा ऑनलाइन जुड़कर योगाभ्यास किया गया।
पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने सभी कार्मिकों को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कहा कि योग केवल शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता अपितु मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर भी मनुष्य को सशक्त, शान्त एवं ओजस्वी बनाता है तथा प्रसन्न चित्त रखता है। ध्यानी ने कहा कि देश के यशवस्वी, दूरदृष्टा एवं ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से योग को देश ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व में नयी पहचान मिली है। साथ ही प्रदेश के युवा ऊर्जावान मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्वस्थ जीवन के लिये योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने एवं दूसरों को योग करने के लिये प्रेरित करते हैं। प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों को रोगमुक्त एवं स्वस्थ जीवन जीने हेतु नित्य जीवनचर्या में योग को अपने एवं अपने पारिवारिक सदस्यों के जीवन में सम्मिलित करने का आह्वाहन किया गया। योगाचार्य पंकज कुमार ने कार्मिकों तथा देहरादून मुख्यालय से बाहर आन लाइन जुड़े कार्मिकों को प्रातः 05ः45 बजे से 7ः00 तक योगाभ्यास करवाया गया साथ ही योग का जीवन में यम, नियम, संयम, प्रत्याहार, ध्यान आदि का क्या महत्व है उसको भी विस्तार से समझाया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, कमल कान्त, अशोक कुमार जुयाल, मनोज कुमार, कार्तिकेय दुबे, ललित कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार, अविनाश चन्द्र अवस्थी, एस0पी0 आर्य, नीरज पाठक, विवेकानन्द, बलवन्त पांगती, सतेन्द्र सिंह रावत, मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, रविन्द्र कुमार, प्रमोद ध्यानी, दीपक कुमार, हिमांशु बालियान, राजीव सिंह, अजय कुमार शर्मा,तरूण सिंघल, दीपक पाण्डे, नेहा निराला, प्रेरणा शर्मा, हिमांशु डोभाल, रीनू जोशी, टीकम सिंह, वीणा, आनन्द मोहन सिंह नेगी, सोहन ध्यानी, नवीन कैलखुरी, सी0डी0एस0 बिष्ट, दिगम्बर प्रसाद डबराल, वनीता पटवाल, सरबजीत कौर, अजय रावत, राजेश कुमार, रजनी, रितु बडोनी, कंचन, गीता भट्ट, विक्की खड़का आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में पिटकुल के अन्य कार्यालयों, उपसंस्थानों में कार्यरत कार्मिक भी ऑनलाइन उपस्थित रहे।